कोरोना वायरस का खतरा भूले लोग, राशन दुकान पर उमड़ी भीड़

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। लॉक डाउन के चलते सरकार ने गरीबों को फ्री में राशन देने की घोषणा का ऐलान तो कर दिया, लेकिन उस समय यह नहीं बताया गया कि किन-किन को मुफ्त में राशन दिया जाएगा। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी वाले कस्वे में करीब पांच हजार कार्ड धारक हैं। एक अप्रैल को जब राशन वितरण शुरू हुआ तो लोगों के दिलों से कोरोना वायरस का खौफ निकल गया। कोटेदारों को यह बताया गया कि यह राशन सिर्फ मनरेगा, श्रम विभाग में पंजीकृत और नगर पंचायत में पंजीकृत कार्ड धारकों को ही फ्री में राशन दिया जाएगा। अन्य सभी कार्ड धारकों को फ्री अनाज देने की योजना नहीं है। सुबह 10 बजे से राशन वितरण शुरू हुआ तो लोग फ्री राशन योजना की सही जानकारी हुई। जो श्रेणी में आ रहे थे उनको ही फ्री दिया जा रहा है। अन्य को रुपए लेकर ही राशन मिलेगा। डीलर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों के पास अंत्योदय के कार्ड हैं उनको शासन के निर्देश पर राशन फ्री में दिया जा रहा है बाकी लोगों को पैसे लेकर राशन दिया जा रहा है। कस्बे में तीन अन्य और डीलर हैं जो भोलेनगर, अंसारी उत्तरी, अंसारी दक्षिणी में भी डीलर राशन बांटा गया। लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं दे रहे थे। सिर्फ उनके दिमाग पर एक ही बात थी। किसी तरह राशन लिया जाए और यहां से निकलें। कई बार लोगों को समझाया भी गया लेकिन सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए। मोहल्ला साहूकारा में स्थित डीलर की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा देखने को मिला वहां लाइन से एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर लोग राशन ले रहे थे। कुछ लोगों ने मास्क लगाया। कुछ ने दुपट्टा मुंह पर बांध रखा था। कुछ महिलाएं कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर अनजान थीं। कई लोगों को इस बात की दिक्कत हुई थी उनका कार्ड नंबर मशीन में स्वीकार नहीं किया गया। जिसकी वजह से उनको लौटना पड़ा। कुछ लोगों के कार्ड मशीन में फीड नहीं थे जिससे लोगों में नाराजगी थी और उनको बगैर राशन के लौटना पड़ा।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।