छह दिसंबर पर जिले भर मे पुलिस रही मुस्तैद, पुलिस और खुफिया इकाइयो ने इलाकों की निगरानी

बरेली। जिले भर मे छह दिसंबर को लेकर जारी हाईअलर्ट के तहत सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर पुलिस मुस्तैद रही। 6 दिसंबर को लेकर अधिकारों ने सभी प्रकार के विरोध या शौर्य प्रदर्शन पर रोक लगाई है। इस दौरान कोई भी खुराफात न हो। इसके लिए जगह-जगह निगरानी भी की जा रही है। पुलिस ने शहर और गांव के कुछ खुराफाती इलाकों को चिन्हित किया जहां की विशेष निगरानी के लिए सादे कपड़ों मे पुलिस और खुफिया इकाइयाें को तैनात किया गया। जिससे कोई भी खुराफती तत्व खुराफात न कर सके। जिसकी वजह से शहर में शांति बरकार है। वही साइवर सेल भी सोशल मीडिया पर पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सभी पुलिसकर्मियों और खुफिया इकाईयों को अलर्ट जारी करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी तरह का कोई जूलूस या फिर रैली नहीं निकाली गई है। इस दौरान पुलिस ने बारादरी, किला, प्रेमनगर, कोतवाली, इज्जतनगर, सीबीगंज में खुराफातियों को सख्त हिदायत दी। हालांकि इस दौरान सबकुछ सामान्य रहा लेकिन फिर भी अधिकारी गश्त करते दिखे। चौकी इंचार्ज खास तौर पर मीरा की पैठ, गंगापुर, श्यामगंज, कांकरटोला, जगतपुर तिराहा किला, जसौली आदि इलाकों घूमते रहे। आगे भी निगारनी रहेगी कि कोई भी जूलूस या फिर रैली न निकाले। इतना ही नही पुलिस उस इलाके में कड़ी निगरानी रखे हुए है जहां हिंदू और मुस्लिम मिक्स आवादी है। इस दौरान खुराफाती फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर पर खुराफात या कोई अफवाह न फैलाए इसके लिए भी पुलिस ने इंटरनेट पर निगरानी की। जिससे कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न कर सके और न कोई अफवाह फैलाए। इस दौरान जिसने भी आपत्तिजनक पोस्ट की पुलिस ने उसे तत्काल हटवाकर चेतावनी दे डाली। हालांकि इस दौरान इंटरनेट पर सबकुछ सामान्य दिखा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।