रौंधी गांव मे हुई मारपीट के मामले मे पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, मिला कार्यवाही का आश्वासन

बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के गांव रौंदी मे रविवार को प्रधान और जसवंत साहू के परिवार के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर लड़ाई हुई। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के साथ ही प्रधान और उसके साथियों ने घर मे घुसकर फायरिंग भी की। मगर इसके बाद भी सुभाषनगर पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही की। जिसके बाद सोमवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। जिस पर एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आपको बता दे कि पीड़ित जसवन्त साहू का आरोप है कि रविवार को उसका बेटा घर से अपने काम पर जाने के लिए निकला था। इस दौरान स्कूल के पास कीचड़ से मौजूदा प्रधान का बेटा आदेश अपने दो साथियो शिशुपाल और रोहित के साथ तेज रफ्तार से बाइक चलाता हुआ निकला। कीचड़ के छीटे पड़ने से उसके बेटे उमेश के कपड़े खराब हो गए। जिसका विरोध करने पर तीनो उसे गालियां देने लगे। आरोप है कि इसके बाद प्रधान के बेटे के बुलावे पर पांच-छह लोगों ने लाठी-डंडों और तमंचे के साथ उनके घर पर धावा बोल दिया। जिन्होंने घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही परिवार के लोगों से मारपीट भी की। जसवंत साहू ने बताया कि जिसमे कई लोगों को चोटें आई है। शोर शराबा सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए। जिस पर सभी आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो घटना की रिपोर्ट लिखवाने सुभाषनगर थाने गया तो पुलिस ने डांट फटकार कर उसे भगा दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।