छठी पर रही कढ़ी चावल के साथ भंडारे की धूम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।भगवान श्री कृष्ण की छठी बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाई गई।कई स्थानों पर कढ़ी चावल का भंडारा किया गया।भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।मंदिरों में देर शाम तक भजन कीर्तन चलता रहा।लोगों ने खूब प्रसाद छका।कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित सत्याना मढ़ी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी के नाम कढ़ी चावल का भंडारा हुआ।भगवान लड्डू गोपाल को कढ़ी चावल का भोग लगाया गया।भक्तों ने उन्हें झूला झु़लाया। मंदिर के पुजारी प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि भगवान को मिश्री माखन व कढ़ी चावल का भोग लगाया गया।इस मौके साहूकारा मोहल्ले के महिला पुरुष भक्त मौजूद रहे।छठी पर अशोक सिंह,सतीश माहेश्वरी,राम कुमार माहेश्वरी,मोहित माहेश्वरी,सुमित माहेश्वरी,विमल ठाकुर,छोटू ठाकुर,चंद्रपाल ठाकुर,सुरेश श्रीवास्तव,अंकुर गंगवार,कपिल यादव,प्रेम माहेश्वरी आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा।इसी प्रकार मोहल्ला ठाकुरद्वारा स्थित शिव मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण की छठी श्री कृष्ण छठ उत्सव पर नगर के साहूकारा में ठाकुरद्वारा मंदिर में ॐ साईं राम सेवा संस्था के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से भण्डारे का आयोजन किया गया है।भण्डारे में कड़ी चावल का भोग लगाकर श्री कृष्ण की छठी मनाई जाएगी।यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सुचित अग्रवाल,शंशाक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,प्रिंस रस्तोगी ने दी।।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।