चोरी करने बाला गिरोह चढा पुलिस के हत्थे:लगभग 25 लाख का माल हुआ बरामद

आजमगढ़- आज़मगढ़ जनपद में आये दिन वाहनों की चोरी को लेकर पुलिस की चुनौती बढ़ी है वहीं पुलिस ने सिधारी व मुबारकपुर थाना क्षेत्रों में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जिसमें ज्यादातर नई उम्र के लड़के शामिल हैं। इनके निशाने पर पूर्वांचल के कई जनपद रहे हैं। वाहनों की चोरी संग दुकानों का ताला तोड़ कर सामानों पर हाथ साफ़ कर देते हैं। फिलहाल पुलिस ने 7 को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी के 17 मोटरसाइकिल, एक मारूति सुजूकी कार, तीन लैपटाप, तीन बैटरी, 16 अदद मोबाइल, दो सम्बल, एक बैटरी बैंक, एक एलईडी टीवी बरामद की गयी। जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपया है। वहीं 3 अन्य फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर बताया कि भले ही ये आरोपी नई उम्र के हैं लेकिन वाहनों को उड़ाने में महारत है। ऑन डिमाण्ड भी गाड़ियों की चोरी करते हैं। अपने ग्राहकों को जो बाइक पसंद आती थी उसे गायब कर देते थे। तकनीकी रूप से सक्षम हैं और मास्टर की रखते हैं। बाइकों को बेचते थे नहीं बिकी तो पार्ट्स खोल कर बेच डालते थे। इनका रोज का टारगेट फिक्स होता है और जगह व तरीका बदल बदल कर बाइक चोरी करते हैं। इस गिरोह के सदस्यों द्वारा दिन में रैकी किया जाता है व रात में मारूति कार व मोटरसाईकिल से सम्बल लेकर दुकान व मकानों का ताला तोड़कर व मोटरसाईकिल का लाक तोड़कर चुरा लिया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त में

1 अजय यादव पुत्र राजाराम यादव, निवासी दहिलामऊ थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ (हाल पता अजय होन्डा सर्विस सेन्टर सठियाव आजमगढ 2 सुशील पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी.नीबी बुजुर्ग थाना.मुबारकपुर,3 रामभजन यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी.नीबी बुजुर्ग थाना.मुबारकपुर,4 प्रदीप चौहान पुत्र रामफेर चौहान निवासी.हाफिजपुर थाना.कोतवाली,5 आसिफ पुत्र फिरोज अहमद निवासी.काशीराम आवास थाना.सिधारी,6 अमित साहनी पुत्र अक्षय लाल साहनी निवासी.मड़या थाना.कोतवाली,7 रवि यादव पुत्र मुरारी यादव निवासी.नैठी डिहवा थाना.मुबारकपुर शामिल हैं।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।