भविष्य दीप कला केंद्र द्वारा सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में समर कैंप 2019 का हुआ भव्य शुभारंभ

आजमगढ़- भविष्य दीप कला केंद्र आजमगढ़ द्वारा सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में समर कैंप 2019 का भव्य शुभारंभ हुआ। समारोह का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर डॉ बी.के. मोहन, प्रबंधक राजेंद्र यादव, श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद मां सरस्वती जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसके बाद मुख्य अतिथिगण का बच्चों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। समर कैंप में लावण्या, रोहणी श्रीवास्तव, पीहू गुप्ता, अनुष्का, राशि तिवारी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समाराहे में चार चांद लगा दिया। शरद गुप्ता ने बताया कि हमारे कैंप में योगा, कराटे मार्शल आर्ट, डांस, गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण बाहर से आए अनुभवी प्रशिक्षक व स्थानीय शिक्षकों के उचित सामंजस्य में दिया जाता है ताकि प्रशिक्षण के माध्यम से होनहार बच्चे जनपद का नाम रोशन करें। जिससे राष्ट्रीय स्तर पर आजमगढ़ को नई पहचान मिलेगी। मुख्य अतिथि डिप्टी कमीश्नर बीके मोहन ने कहा कि हर बच्चों में कुछ न कुछ विशेष होता है, ऐसे समर कैम्प उनके गुण को निखारने का काम करते है। जिसके लिए आयोजकगण बधाई के पात्र है। राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए समर कैम्प को उत्कृष्ट दर्जे का बनाने के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया। अंत में समर कैंप के आयोजक शरद गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कंचन यादव, विजयलक्ष्मी मिश्रा, डा पूनम तिवारी, दीक्षा सिंह, साक्षी पांडेय, निकिता साइलेस, नेहा साइलेस, दिव्यांशु, सुशील सिंह, शैलेश बरनवाल, राजू, पिंटू, नागेन्द्र, जितेन्द्र मिश्रा, विनोद प्रजापति आदि सहित भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।