चार पंचायतों का हुआ ओडीएफ, हर हाल में एक माह के अंदर बाकी बचे शौचालयों का लक्ष्य

बिहार /मझौलिया- मिशन मर्यदा पश्चिम चंपारण के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के चार पंचायतों का हुआ ओडीएफ।प्रखण्ड समन्यवक अभय कुमार के देखरेख में पंचायत गुदरा, जौकटिया, अहवर कुड़िया, महनागनी पंचायतों का ओडीएफ हुआ।इस कार्यक्रम में गुदरा पंचायत के मुखिया देवसरण प्रसाद ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर मल्याणपन कर कर्यक्रम को शुरू किया। ततपश्चात समन्वयक अभय कुमार द्वारा गुदरा पंचायत के सभी पांच वार्ड सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।मुखिया देवसरण प्रसाद को भी सम्मानित किया गया।वही जौकटिया पंचायत के पंचायत भवन में ओडीएफ किया गया जिसमें 19 वार्ड सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।मुखिया पूनम देवी को सम्मानित किया गया।उधर अहवर कुड़िया के पंचायत भवन में मुखिया कलावती समेत 16 वार्ड सदस्यों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया।साथ ही महनागनी पंचायत भवन में मुखिया जितेंद्र सिंह सहित 13 वार्ड सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बीसी पूनम गुप्ता, एसआर उत्तम कुमार, जीविका से सुजीत कुमार,पंचायत सचिव जगदीश हाजरा,प्रमोद श्रीवास्तव, हरिहर प्रसाद यादव सहित सभी पंचायतों के नागरिक उपस्थित थे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।