चाँद रात से पढ़ी जा रही कुरान तरावीह हुई मुकम्मल

मुगलसराय- नगर के मुस्लिम महाल स्तिथ गौसिया मस्जिद में चाँद रात से पढ़ी जा रही कुरान तरावीह रविवार की रात मुकम्मल(खत्म) हो गयी। पुरे दस दिनों तक वाराणसी निवासी हाफिज ज़माल ने तरावीह अदा कराई। इस दौरान काफी संख्या में रोजरदारों ने शिरकत कर नमाज़ अदा की।
इस अवसर पर गौसिया मस्जिद के इमाम हाजी फकीउद्दीन साहब ने कहा कि कुरान सरीफ में आता हैं कि आखरी रात में रोजेदारों के सारे गुनाह उनकी मगफिरत कर दी जाती हैं । रमज़ान माह में ज्यादा से ज्यादा इबादत करने के साथ ही कुरान की तिलावत हर मुसलमान , रोजेदारों को करनी चाहिए। आगे कहा कि रमजान का पहला अशरा रहमत रुखसत हो गया अब सोमवार से दूसरा अशरा 10 दिनों तक चलेगा। यह आसरा अपने अंदर पहले से ज्यादा अज्र व शवाब समेटे होता है। पहले अशरे में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों के बारिश करता है ।वहीं दूसरी अशरे में बहुत बड़ी फजीलत है। वही मौलाना आयानुद्दीन साहब बताया कि इस अशरे में तमाम सगीर व कबीरा गुनाहों को माफ कर दिया जाता है। अल्लाह इस अशरे में रोजेदारों की मगफरत फरमाता है इस माह में जो रोजगारों को अफ्तार करता हैं। इसके लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। खत्म कुरान तरावीह के बाद फातिहा ख्वानी कर उपस्तिथ लोगो में तावरुख बाटा गया। कुरान तराबी के दौरान मस्जिद के सदर मारूफ अंसारी, खजांची हाजी बदरुद्दीन अंसारी, अब्दुल खालिक, मोवज्जिम फुनफुनद्दीन अर्फ बागली दादा, मोख्तार अंसारी, कयामुद्दीन, हाफिज अनवर, सलीम अंसारी, फ़ैयाज़ अंसारी, सहाबुद्दीन, मो आज़ाद, इनाम अहमद, सफीकुल्लाह, मतीन, असलम, अब्बू अहमद, अजीज़ खान, अजमेरी, एज़ाज़, मो सज्जाद, सभासद नयाब अहमद, फारूक, असरफ अंसारी, अशफाक अंसारी, नुमान आदि मौजूद रहे।
– चंदौली से सुनील विश्राम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।