चंदौली में गठबंधन के प्रत्याशी की घोषणा होते ही शुरू हुआ विरोध: जमकर की नारे बाजी व तोड़ फोड़

चंदौली- सपा व बसपा पार्टी के सुप्रीमो ने जैसे ही चन्दौली लोकसभा सीट से प्रत्याशी संजय चौहान की घोषणा होने की जानकारी जैसे ही दी स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच हुई वैसे ही पार्टी के आला कमान के फैसले का विरोध करते हुये पंडित दीनदयाल नगर में स्थित कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की और कुर्सियां तोड़ कर प्रत्याशी का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट करते हुए स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करने लगे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि आलाकमान हम लोगों के जिस व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बना कर भेजा है हम लोग उसे जानते व पहचानते तक नहीं । कार्यकर्ताओं ने आलाकमान के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि इस लोकसभा सीट से स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाया जाये अन्यथा हम लोग इसका विरोध करेंगे। कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध किए जाने की सूचना जैसे ही पूर्व सांसद रामकिशन यादव के भाई बाबूलाल यादव को हुई वैसे ही वे कार्यालय पहुंचकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और बताया कि पार्टी के आला कमान के द्वारा जो फैसला किया गया है उसका सम्मान किया जाएगा।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।