ग्रेप्पलिंग प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बालिकाओं ने किया हतप्रभ

कानपुर देहात- बालिकाओं में खेल भावना के विकास व आत्मराक्षा के उद्देश्य से प्रेरित करने हेतु इन्फेंट पब्लिक स्कूल रूरा में तीन दिवसीय ग्रेप्पलिंग मल्लयुद्ध आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर एवं ग्रेप्पलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर देहात के माध्यम से किया गया था। जिसमें विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने अपना उत्साह दिखाया। शिविर में योग्य प्रशिक्षकों वह संस्था के पदाधिकारी महासचिव विनीत सिन्हा ,नेशनल रैफरी महासचिव सुनील चतुर्वेदी, नेशनल रेफरी एवं संयुक्त सचिव व नेशनल रेफरी दुर्गेश्वर श्रीवास्तव ने बच्चों को ग्रेप्पलिंग मल्लयुद्ध की विधाओं की पूर्णतया जानकारी देते हुए उनसे प्रदर्शन भी करवाया जिसमें मुख्यता खेल में आत्मसमर्पण करने की विधाओं की जानकारी के साथ अपने प्रतिद्वंदी पर काबू करने की विभिन्न विधाओं की जानकारी बारीकी से दी गई। इस दौरान विद्यालय के ही छात्र कार्तिकेय कमल ने जो कि 10 वर्ष की आयु का है। जिसने अपने प्रदर्शन से विद्यालय को भाव विभोर कर दिया ।विद्यालय की ही बालिका लक्ष्मी, वंशिका, स्वाति, सना, मीनाक्षी, प्रगति त्रिपाठी, स्रोत रवि सिंह शिवम सिंह सहित कई बालकों ने बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। संस्था की ओर से आए हुए बच्चे साश्वत श्रीवास्तव व अविनाश चंद्र ने खेल की विभिन्न विधाओं के हैरतअंगेज कारनामों से विद्यालय के शिव कुमार त्रिवेदी व प्रधानाचार्य शुभम त्रिवेदी अध्यापिका कुमारी क्षमा को दांतों तले उंगलियां दबाने को विवश कर दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ईनफैंट पब्लिक स्कूल को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए,
उनके इस कदम की सराहना की। विद्यालय के बच्चों को संस्था ने प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।