ग्राम पंचायत भवन में लोगो को लगाई गई कोरोना वैक्सीन: सावधानी बरतने की दी समझाइश

मध्यप्रदेश/जबलपुर- एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढने लगी है तो वही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए लगाई जा रही वैक्सीन अभी सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में लगाई जा रही है लेकिन यह.वैक्सीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगना शुरू हो गई है पाटन ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया शनिवार को पाटन ब्लाक की ग्राम पंचायत सरोंद में लोगों ने संजीवनी का टीका लगवाया जिस तरह कोरोना अपने पैर पसार रहा है वैसे ही शासन प्रशासन भी टीकाकरण बढ़ा रहा है शनिवार को सरपंच श्रीमति सजोंबाई पति महेंद्र पटेल सचिव भरत रजक पटवारी हेमलता शुक्ला की मौजूदगी में गांव के लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है टीका लगाने के बाद लोगों को कुछ समय के लिए टीकाकरण सेंटर में ही रोका गया और आधे घंटे बाद घर भेजा गया बताया गया है पाटन ब्लाक में केंद्रों की संख्या अधिक होने से अब लोगों को वैक्सीन लगवाने दूर नहीं जाना पड़ रहा है इसलिए केंद्रों पर भीड़ भी नहीं हो रही है सुबह अधिक संख्या में लोग टीका लगवाने पंचायत पहुंच रहे हैं वहीं सचिव भरत रजक ने लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि आप लोग सावधानी बरतें और बिना मास्क के शहर या फिर भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाए लोगों से दूरी बनाकर रहे साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें शासन प्रशासन की गाइड लाइन का भी पालन करे कोरोना अभी गया नहीं है एक बार फिर लोगों के बीच अपनी दहशत फैलाने के लिए वापस आ गया है इसलिए सावधानी बरतें।

अभिषेक रजक पाटन,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।