ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनायी गयी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

वाराणसी/पिंडरा- ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के असवारी गांव में ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक जयंती मनाई और संगोष्ठी की।इस दौरान राजू पटेल,रामरथी, बरसाती,लालमन,मुन्नी,ऊदल, रामाश्रय, राजेश व संतोष पटेल समेत अनेक लोग रहे। वही तहसील पिंडरा, ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी, ब्लॉक मुख्यालय के अलावा नेशनल इंटर कालेज पिंडरा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फूलपुर, गुलाब कुँवरि महिला महाविद्यालय पिंडरा, संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज खालिसपुर,श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज दबेथुवा के साथ क्षेत्र के समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान एसडीएम डॉ एन एन यादव, तहसीलदार शशिकांतमणि, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, इंस्पेक्टर श्यामबाबू बीईओ अशोक कुमार सिंह ,एडीओ पंचायत वीरेंद्र मिश्र समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
*कांग्रेसियो ने भी जयंती व बलिदान दिवस।*
पिंडरा विस् क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी का 34वा बलिदान दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती साथ साथ मनाई।
बाबतपुर स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने दोनों व्यक्तित्व की प्रंशसा करते हुए कहा कि एक लेडी आयरन थी तो दूसरे आयरन मैन थे। दोनो के देश के प्रति किये गए योगदान को नही भुलाया जा सकता। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य त्रिभुवन पांडेय, लालबहादुर दुबे,सुशील पांडेय,रमाशंकर, लालजी पांडेय व अखिलेश दत्त पांडेय रहे।

रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।