गोरखपुर फ़िल्म सिटी की फ़िल्म “सन् ऑफ़ भोजपुरिया” का म्यूजिक लांच

गोरखपुर फिल्म सिटी से प्रदीप मौर्या के निर्देशन में बनी फिल्म सन ऑफ़ भोजपुरिया का म्यूजिक लांच का भव्य आयोजन गोरखपुर प्रेस क्लब में हुआ जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्रदीप मौर्या जी , रुस्तम अंसारी जी , राधिका जी, मौसम जी , मुन्ना सिंह जी , शिवबालक वर्मा और सभी कलाकारों की मौजूदगी भी रही फिल्म के निर्माता गोरखपुर फिल्म सिटी एवं सह निर्माता विकास अग्रहरि जी भी मौजूद रहे फिल्म के सारे संगीत का निर्देशन के डी जी ने किया है , सिंगर जयवीर राज ने आवाज़ दी है और गाने के बोल राजन यादव ने लिखे है इसके सह निर्देशक एवं कहानी के लेखक मंजीत राठौर और सह निर्देशक एवं कैमरा निर्देशक चित्रांशु श्रीवास्तव सीपी हैं । फिल्म के निर्देशक प्रदीप मौर्या जी ने बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म जल्द ही परदे में आने वाली है उससे पहले हम टीज़र लांच करेंगे उसके बाद फिल्म का ट्रेलर जल्द ही जानता के सामने आएगा और हमें आशा है कि हमारे गाने दर्शको को बहुत पसंद आएंगे और हमारी फिल्म को भी हमारे दर्शक बहुत प्यार देंगे और ये भी कहा है कि इस फिल्म में एक ऐसे गाने का ज़िक्र किया है जो कि भोजपुरी समाज को गर्व महसूस होगा जिस गाने के बोल है भोजपुरिया नंबर वन । प्रदीप मौर्या जी ने अपनी आवाज में यह गीत गया है। इस फ़िल्म के विषय में बताया है कि फिल्म सर्जिकल स्ट्रोइक पर आधारित है। फ़िल्म में कुल 4 गाने है। फिल्म की स्टोरी भारत के प्रधान मंत्री जो कि सर्जिकल स्ट्रोइक पाकिस्तान पर करवा दिए होते है । जिसके कारण हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर अकरम भारत के प्रधान मंत्री को चाइना की मदद से अगवा कर लेता है। प्रधान मंत्री को कुछ भोजपुरिया जवान अपनी जान पर खेल कर बचाते है । फिल्म के प्रोजेक्ट मेनेजर शनि श्रीवास्तव एवं प्रोडक्शन मेनेजर अखिलेश पांडेय है । फिल्म की शूटिंग गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया, नेपाल, आजमगढ़ और बिहार में हुयी । फिल्म जल्द ही दर्शको के बीच आएगी ।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।