गलियों में घूम-घूम कोरोना से बचने की सलाह देगा कोरोना रथ, सांसद ने किया रवाना

बरेली। आम आवाज ऑर्गेनाइजेशन लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगी है। पिछले 96 दिनों में जरूरतमंदों को राशन व भोजन के पैकेट बांट चुकी है। शहर के कई मोहल्लों को सैनिटाइज करवा चुकी है। अब मास्क व सैनिटाइजर वितरण कर रही है। रविवार को कोरोना जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। गली गली जाकर नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे। यह रथ 10 दिनों तक पूरे जिले में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा। शहर में भी मास्क व हैंड ग्लव्स व सैनिटाइजर वितरित किए जाएंगे। जागरूकता अभियान के कोरोना रथ का शुभारंभ रविवार को अयूब खां चौराहे से सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया। सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने का एक सरल और प्रभावी कदम है। खुद को भीड़ भाड़वाली जगहों से दूर रखना। इसी संदेश को केंद्र व राज्य सरकार ने भी सभी को अपनाने के लिए कहा है और जागरूकता को लेकर व राहत कार्यों के लिए ऑर्गेनाइजेशन की प्रशंसा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शारिक अली ने बताया कि कोरोना रथ से मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लब्स भी वितरित किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष दानिश जमाल ने बताया कि लॉक डाउन में हम लगातार कच्चा राशन, खाना के पैकेट, पानी, बोतल, कोल्ड ड्रिंक आदि बांट रहे हैं। इस अवसर पर सय्यद तबरेज अली, मोहसिन अख्तर, शहरोज बुखारी, नदीम बाबू, मेवाती वसीम चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, सरदार देवेंद्र पाल सिंह, हाजी शोएब खान, शाहनवाज खान वारसी, मुन्ना कुरैशी, शाहबाज खान, फराज अंसारी, सैयद कासिम अली, जावेद यार खां, फहीम अहमद, काजी फराज आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।