एंबुलेंस चालकों की हड़ताल तीसरे दिन भी रही जारी

बरेली। कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रहे एंबुलेंस चालकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। उनको तीन महीने से मानदेय ही नहीं मिला है। इससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। इसके विरोध में वे तीन दिनों से हड़ताल पर है। बताते चलें प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे ने हेड ऑफिस पहुंचकर अफसरों से मानदेय का भुगतान कराने की मांग की थी। अफसरों ने असमर्थता जताई तो मजबूर होकर एंबुलेंस चालक 25 जून से आमरण अनशन पर बैठे हैं। इसके बाद कंपनी ने करीब 70 प्रतिशत कर्मचारियों को मानदेय दे दिया है लेकिन अभी तक 30 से 40 प्रतिशत कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिला है। आमरण अनशन में बैठने वालों में नवीन बाबा, शुभम, दिनेश मौर्य, हैप्पी, मनोहर, सुनील लोधी, भूपेंद्र, अशोक, अनिल, साजिद कादरी, नंदन, अनुज यादव, विजय प्रताप, भगवानदास, जयपाल, अमित, सचिव, जयराम, सुरजीत, आदेश, सुरेश्वर नंद, केके गोला, दुष्यंत आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।