खुद की दुकान की चाय पीते ही परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ी

आजमगढ़ -आजमगढ़ नगर कोतवाली के उकरौड़ा निवासी परिवार के बंशी बाजार स्थित खुद की दुकान की चाय पीते ही दुकानदार सहित परिवार के 07 सदस्यों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डा.ए.जे. अजीजी ने फूड प्वाजनिंग की आशंका जताई है। जबकि गृहस्वामी दुकानदार दूध में हुई मिलावट के चलते फूड प्वाजनिंग का शिकार होना बता रहा था।नगर कोतवाली के आजमगढ़-जीयनपुर मार्ग पर बंशी बाजार निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र यादव पुत्र रामनरायन यादव का रोड पर ही घर है। घर में ही वह चाय की दुकान खोल रखा है। सुबह टहलने वालों के लिए वह भोर में पांच बजे ही दुकान खोल देता है। शनिवार को सुबह उसने चाय बनाई। खुद पी और परिवार के लोगों ने भी चाय पी। लगभग छह बजे एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों की हालत बिगड़ गई। उल्टी होने और चक्कर आने से हालत और गंभीर हो गई। हालत बिगड़ने पर रामचंद्र पुत्र रामनरायन,30 वर्षीया माधुरी पत्नी मोती,पांच वर्षीय सुंदरम पुत्र शिव, चार वर्षीय सिरसती पुत्री शिव, आठ वर्षीय पापुलर पुत्र मोती, 12 वर्षीया अन्नू, 13 वर्षीया मोनू पुत्रीगण तहसीलदार यादव को पड़ोसियों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डा.एजे अजीजी ने एक ही परिवार के सात सदस्यों के बीमार होने पर फूड प्वाजनिंग की आशंका जताई है। बहरहाल अभी पुष्टि के लिए जांच कराई जा रही है। वैसे इस मामले का संज्ञान ले कर पुलिस भी सक्रीय है की कहीं किसी आपराधिक साजिश के तहत ऐसा नहीं हुआ है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।