खरसैनी गांव में निर्वतमान प्रधान पर पड़ोसियों ने किया हमला, दी तहरीर

बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव खरसैनी मे भूसे का डनलप रास्ते से निकालने को लेकर निवर्तमान प्रधान और उसके परिजनो पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। मारपीट में प्रधान और उसकी पत्नी के चोटें आई है प्रधान की पुत्री के कपड़े फाड़कर अभद्रता की। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कह कर पीड़ितों को थाना से वापस घर भेज दिया। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव खरसैनी निवासी नोनीराम का पुत्र मुकेश और करन ठेला लगाकर आइसक्रीम बेचने का काम करते है। मंगलवार को प्रतिदिन की तरह दोपहर 11:30 बजे ठेला गांव की गली मे रास्ते मे खड़ा था। निवर्तमान प्रधान एवं प्रत्याशी ओमकार का भूसे का डनलप लेकर उसी रास्ते से निकल रहा था। रास्ते मे ठेला खड़े होने से डनलप को निकलने के लिए रास्ता नही था। ओमकार की पुत्री ने मुकेश और करन से रास्ते से ठेला हटाने के लिए कहा तो ठेला न हटाने को धमकाते हुए दोनों प्रधान की पुत्री पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इतना ही नही लड़की के कपड़े फाड़ डाले और दोनों ने अभद्रता की बेटी की चीख-पुकार सुनकर प्रधान ओमकार और उनकी पत्नी सोमवती जब बचाने दौड़े तो उपरोक्त दोनों आरोपियों के साथ उनका पिता नोनीराम भी हाथ मे तमंचा लहराते हुए आया और सोमवती की कनपटी पर रखते हुए जान से मारने की धमकी दी। मोहल्ले वालो के हस्तक्षेप के बाद दोनो मौके से फरार हो गए। मारपीट में निवर्तमान प्रधान ओमकार उनकी पत्नी सोमवती पुत्री राजबाला के चोटें आई हैं। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना शाही पुलिस की। पुलिस ने जांच कर कार्यबाही करने की बात कहकर घर बापस भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।