खनन कर रही रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली एसडीएम ने पकड़ी, हुई सीज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अवैध खनन के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर बरेली से तहसील जा रही एसडीएम ममता मालवीय ने थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल के समीप रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। एसडीएम की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर चालक फरार होने का प्रयास कर रहा था लेकिन एसडीएम के ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया। एसडीएम ने थाना क्षेत्र की पुलिस को ट्राली सीज करने के निर्देश दिए। शासन की सख्ती के बाद भी तहसील क्षेत्र में अवैध खनन नहीं रुक पा रहा है। ऐसा लग रहा है कि अधिकारियों पर खनन माफिया भारी पड़ रहे हैं। क्षेत्र में दिन और रात खुलेआम बालू तथा मिट्टी का अवैध खनन लगातार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मीरगंज एसडीएम ममता मालवीय सुबह ग्यारह बजे बरेली से तहसील मीरगंज दफ्तर जा रही थी। रास्ते में उनकी नजर थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल के चकरोड से फतेहगंज की तरफ रेत से भरी ट्राली आ रही थी। तेज तर्रार एसडीएम ने अपनी गाड़ी ट्राली के आगे लगाकर कुछ दूरी पर ट्राली को रोक लिया। चालक से कागज दिखाने को कहा तो उसने कागज न होने की बात कही। एसडीएम ने तत्काल फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना देकर ट्राली को थाने में खड़ी कर कर सीज करने को कहा। पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर ट्राली को सीज कर दिया। पूछताछ पर चालक ने अपना नाम नेत्रपाल निवासी सीबीगंज गौटिया व ट्रैक्टर नंबर यूपी 25 ए एल 5791 बताया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।