क्राइम कंट्रोल को जन सहयोग मांगने पहुंचे एसपी ग्रामीण

बरेली- फतेहगंज पश्चिमी कस्बा व आसपास के क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने की दृष्टि से कस्बे में आकार एसपीआरए डॉ सतीश कुमार ने संभ्रांत लोगों से जन सहयोग हेतु अपील की। आज सांय:5 बजे कस्बे पहुंचे एस पी आर ए ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा क्षेत्र को क्राइम फ्री रखने हेतु फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे और क्षेत्र भ्रमण कर संभ्रांत लोगों से जानकारी जुटाई। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि क्षेत्र की समस्याओं व आपसी विवादों से होने वाली घटनाओं की जानकारी समय रहते पुलिस को देकर क्राइम कंट्रोल में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी जिला सह मीडिया प्रभारी संजय चौहान ने एसपीआरए से कस्बे में हो रही स्मैक तस्करी की समस्या को प्रमुखता से उठाया और साथ ही थाने की बिल्डिंग को फतेहगंज पश्चिमी स्थित सिंचाई विभाग की कोठी की खाली पड़ी जमीन पर स्थानांतरित कराने का भी सुझाव दिया। एस पी आर ए ने दोनों ही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनपर तत्काल प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया और साथ ही मौजूद रहे इंस्पेक्टर शिवदीन वर्मा व क्षेत्राधिकारी जगमोहन सिंह बटोला को निर्देश दिया कि क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सुनील शर्मा,गौरव मिश्रा,प्रिंस चौहान, वीरपाल मौर्य, अमित साहू, मनोज दिवाकर, विनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।