कोल्हुओं पर पन्नी कचरा फूंक कर फैलाया जा रहा प्रदूषण प्रदूषण: विभाग सोया कुंभकरण की नींद

मुज़फ्फरनगर / रोहाना – एक तरफ जहां योगी सरकार पर्यावरण बचाओ के लिए लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है और प्रदूषण, पराली आदि न जलाने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले कोल्हुओं पर इसका उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है यहां पन्नी कचरा आदि कोल्हुओं में झोंकते हुए फैलाया जा रहा है प्रदूषण, जबकि स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगते दिखाई दे रहे हैं ग्रामीणों की माने तो स्थानीय पुलिस प्रदूषण विभाग की मिलीभगत से ही हो रहा है पूरा खेल

दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोहाना क्षेत्र के बाननगर, दीदाहेडी मार्ग पर लगे कोल्हुओं का है जहां कोल्हू में पन्नी कचरा आदि जलाकर गुड़ एंव शक्कर बनाया जा रहा है ।रोहाना, बाननगर, दीदाहेडडी मार्ग पर धड़ल्ले से खुले आम और बे ख़ौफ़ होकर कचरा ,पन्नी आदि जलाकर फैलाया जा रहा है प्रदूषण जबकि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पर्यावरण को बचाने में लगी हुई है और पेड़ आदि लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है ।

हालाँकि मुज़फ्फरनगर जनपद को दिल्ली ऍन सी आर का दर्जा भी प्राप्त है और यहाँ तमाम ईट भट्टो तक में कोयला जलाया जा रहा है लेकिन रोहाना क्षेत्र दीदाहेडी में कोल्हुओं की मनमानी खुले आम देखी जा सकती है यहाँ ग्रामीणों का कहना है की बिना पुलिस के इस तरह खुले आम यह कार्य नही हो सकता दबी जबान से लोग कह रहे है की यह पूरा खेल स्थानीय पुलिस की मिली भगत से ही हो रहा है ।

दूसरी तरफ अब ग्रामीण प्रदूषण विभाग को भी आगाह करते हुए मांग कर रहे है की यहां की वास्तविकता एक बार प्रदूषण अधिकारी स्वम आकर देख लें यहाँ छं माह से ज्यादा हो चूका हसि इसी तरह पन्नियों कचरे को फूँकर कोल्हू चल रहे हैं आज तक भी किसी प्रदूषण विभाग अधिकारी ने इस तरफ आकर भी नहीं देखा जबकि खुद प्रदूषण विभाग के जिला प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह काफी सख्त कार्यवाही करने वाले अफसरों में गिने जाते है लेकिन शायद उन्हें भी ये सब किसी ने नही दिखाया है ।
गांव से मात्र २00 मीटर की दूरी पर ही यह कोल्हू बताये जा रहे हैं जिनसे निकलने वाला जहरीला धुआं गांव में जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को तरह तरह की बीमारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है आप वीडियो में खुद देख सकते हैं कि किस तरह से कोल्लू प्रदूषण फैला रहे हैं और उनकी चिमनियों से निकल रहा है प्रदूषण युक्त जहरीला धुंआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।