कोरोना वायरस की दहशत से घरेलु सामान की खरीदारी में जुटे लोग

* सोमवार को बाजार खुलते ही दिखी लोगों की भारी भीड़ घरेलु सामान खरीदकर अपने अपने घरों को वापस हुए लोग।

मुजफ्फरनगर – एक तरफ जहां भारत सहित पुरे विश्व को कोरोना वायरस ने भयभीत कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत को कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के प्रधान मंत्री द्वारा एक दिवसीय जनता कर्फ्यू का आह्वाहन किया गया जिसमे देश की जनता ने भी बढ़ चढ़ कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपना समर्थन देकर इस बन्द को पूर्ण सफल बनाया और देश से कोरोना जैसे भूत को भगाने की कामयाब कोशिश की है जिसके चलते बीते दिनों लोग अपने अपने घरों में कैद रहे ।

तो वहीं आज सोमवार को जैसे ही बाजार खुले तो लोग अपने आप को रोक नही पाये और घरेलु सामान की खरीदारी को निकल पड़े ।

सुबह से ही तमाम घरेलु सामानों की दुकानों पर जमकर लोगों की भीड़ सामान खरीदत्ती देखी गई तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपनी कमर कस्ते हुए नजर आये चाहे नेशनल हाईवे 58 पर स्थित थाना मंसूरपुर क्षेत्र हो या फिर थाना नई मण्डी क्षेत्र सभी जगहों पर पुलिस लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करती देखी गई ।

वहीं खुद एस एस पी अभिषेक यादव ने भी जिले की जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए और लोगों की सहायतार्थ हेल्प लाईन नम्बरों को भी जारी कराया और जनता से अपने घरों से न निकलने की अपील की ।

तो वहीं शहर की तमाम घरेलु सामानों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जल्द से जल्द सामान खरीदकर अपने अपने घरों को वापस लौटती दिखाई दे रही है लोगों में कोरोना वायरस को लेकर एक अजीब सा भय बना हुआ है ।

जबकि जिले के आलाधिकारी और सभी डॉक्टर्स जनता से बार बार अपील कर रहे है की कम से कम घर से बाहर निकलें,
अपने हाथों को अच्छे से सेनेट्राइज करें , अपने मुँह पर मास्क या कपड़ा , टिशु पेपर से ढके और हर दूसरे आदमी से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाएं रखें ।

रिपोर्ट भगत सिंह / शिवम् धीमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।