कोराना की दहशत:पूरे उत्तराखंड में कोराना वायरस की टैस्टिंग के लिए एक ही लैब

हल्द्वानी – जहाँ दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपना आतंक बरपा रखा है भारत में भी अब तक कोरोना वायरस के 84 मामले आए हैं ,इसके अलावा दो लोगो की कोरोनावायरस से मौत की खबर भी सामने आई है, किन्तु अगर उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना वायरस की जांच लैब एकमात्र हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में बनाई गई है जहां कोरोना के चार संदिग्ध सैंपल आ चुके हैं, हल्द्वानी के दो युवकों और देहरादून के दो युवकों के कोरोना वायरस के संदिग्ध सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे वायरोलॉजी लैब की प्रभारी डॉ विनीता रावत का कहना है कि चारों सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। लिहाजा फिलहाल राहत भरी खबर है कि कोरोनावायरस उत्तराखंड तक नहीं पहुंचा है , गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस को लेकर न सिर्फ 31 मार्च तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, बल्कि प्रदेश में होने वाले सभी बड़े राजनीतिक कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं, स्वास्थ्य महकमा और सरकार लोगों से कोरोनावायरस के बचाव के उपाय के लिए सजग रहने की अपील कर रही है। वहीं कुछ छात्रों के द्वारा कोरोना वायरस के लिए एक नुक्कड़ कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें वह लोगों को सजग वह कैसे इस वायरस से बचाव कर सकते हैं नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया जा रहा है,एंकर । इधर वायरस को लेकर लालकुआं विधानसभा के मोटाहल्दु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्यकमेटी ने मोर्चा संभाल लिया है पीएससी के स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी एच सी पांडे ने बताया कि इसी को लेकर विदेश से आने वाले नागरिकों पर कड़ी निगाह रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियो के सैंपल हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजे जा रहे हैं वही लगातार 15 दिनों तक हर विदेश से आने वाले नागरिक पर पैनी निगाह रखी जा रही है तो वही कैरोना.वायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे कोरोना वायरस को लेकर को लेकर जागरूक करते हुए एहतियात बरतने के आग्रह किया जा रहा है इस दौरान सभी क्षेत्रों में टीमें बनाकर भेजी जा रही है तो वहीं आशा कार्यकत्री भी इस अभियान में जी जान से जुट गई हैं

– हल्द्वानी से जफर अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।