कैब के विरोध में जन आधिकार मंच व वाम दल द्वारा बिहार बन्द की घोषणा के बाद आरपीएफ हुई मुस्तैद

चन्दौली- खबर यूपी के चन्दौली से जहां कैब के विरोध में देश के बिविन्न हिस्सों में हंगामे हो रहे है उसी मद्देनजर जनआधिकार मंच व वाम दल द्वारा 19 दिसम्बर को बिहार बन्द की घोषणा के बाद मुग़लसराय मंडल अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों व यार्डों में आरपीएफ ने सुरक्षा बड़ा दी है इस दौरान डीडीयू जंक्शन से मुग़लसराय मंडल अंतर्गत स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गई है साथ ही रेल ट्रेको पर आरपीएफ के जवान लगातार पैट्रोलिंग कर रहे है सुरक्षा एजंसियों के अनुशार किसी भी घटना से निबटने के लिये जवान मुस्तैद है और जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेने को तैयार है ताकि रेल परिचालन पर बन्द का कोई असर ना पड़े।बतादे की मुग़लसराय रेल मंडल का अधिकांश हिस्सा बिहार व झारखंड प्रदेश में पड़ता है जहां आयेदिन किसी न किसी राजनैतिक दल या फिर नक्सली संगठनो द्वारा बन्द की घोशड़ा की जाती है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।