किसान चौपाल का आयोजन:मौसम आधारित खेती करने पर दिया जोर

*मिट्टी जांच जरूरी

बिहार /मझौलिया- कृषि विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुरचुरवा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को मौसम आधारित खेती करने पर जोर दिया गया । साथ ही मिट्टी की जाँच किसानों के लिए जरूरी बताया गया । इस चौपाल में सरकार द्वारा अनुदानित बीज के बारे में बिशेष रूप से जानकारी दी गई । साथ फसल में समय समय पर जैविक खाद और सिंचाई करने की सलाह दी गई । इस किसान चौपाल में कृषि समन्वयक शैलेन्द्र तिवारी एवं शैलेंद्र कुमार ने किसानों को खेती के गुर सिखाये । इस अवसर पर समिति पति नारायण यादव ,पैक्स अध्यक्ष पहवारी साह वार्ड सदस्य शांति देवी सहित रतन यादव , साहब आलम , अशोक यादव , सूरज यादव , ईश्वर कुशवाहा , मंसूर मियां , नसीर मियां , प्रभु यादव , गणेश महतो , सूरज कुमार , कमलेश प्रसाद यादव , मनीष साह, आदि किसान उपस्थित थे ।

मझौलिया पश्चिमी चंपारण से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।