किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का बैठक के दौरान अधिकारियों ने दिया आश्वासन

नागल /सहारनपुर- मीरपुर मोहनपुर में एसडीएम, एडीएम की मौजूदगी में ग्रामीणों एवं सेतु निगम के अधिकारियों की आयोजित बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। मीरपुर मोहनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित बैठक मुख्य रूप से गांव के दक्षिण में स्थित तालाब से अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर अधिकारियों ने कहा की जल्द ही अभियान चलाकर उक्त जोहड को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। गांव के बराबर से गुजर रही रेलवे लाइन पर बन रहे पुल हेतु अधिकृत की गई किसानों की भूमि का सर्किल रेट से गुना मुआवजा शीघ्र दिलाया जाएगा। किसानों ने मांग रखी कि माल गलियारा बनने से पूर्व नागल से खटोली चक मार्ग था, जिससे किसान अपने पशु व फसल को लाने ले जाने तथा खेतों पर आने जाने के लिए प्रयोग करते थे, मगर माल गलियारा बनने के दौरान उक्त मार्ग को समाप्त कर दिया गया। जिससे किसानों में रोष बना है किसानों की मांग है की अविलंब नागल से खटोली तक के उक्त मार्ग को बनाया जाए जिससे किसान राहत महसूस कर सकें। नागल फाटक से खटोली तक किसानों के आवागमन हेतु रास्ते की मांग पर अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही किसानों की भूमि अधिग्रहित कर एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा। इसे बाद में दुरुस्त कर दिया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से एडीएम एफ विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार व सेतु निगम परियोजना प्रबंधक सत्येंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम कुमार वालिया, मनोज कुमार वालिया,मनीष कुमार वालिया, पूर्व प्रधान प्रवीण वालिया व रवि कुमार आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।