किन्नरों ने बड़ी माता मंदिर पर दान किया चांदी का छत्र

कोंच(जालौन)- कोंच में बीते दिनों से चल रहे किन्नर समाज के सम्मलेन के बाद कोंच के प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर पर इकठ्ठा हुये बड़ी संख्या में किन्नरों ने पूजन अर्चन के बाद बड़ी माता को एक चांदी का छत्र भेंट कर नगर की सुख शांती के लिये दुआ मांगी इसके बाद बड़ी माता मंदिर के प्रांगढ़ से बिशाल शोभा यात्रा का शुभारम्भ हुआ इस यात्रा में गाजे बाजे ढोल नगाड़े और वग्घी घोड़े पर सवार किन्नर समाज के लोग बैठकर आगे आगे चल रहे थे सिर पर चांदी के कलश रखकर किन्नर यात्रा की शोभा बड़ा रहे थे फ़िल्मी गीतों की धुनों पर नृत्य करते हुये किन्नर चल रहे थे शोभा यात्रा बड़ी माता मंदिर से होती हुई खेड़ा चोराहा पर पहुंची जहां कोंच के किन्नर समाज और सम्मलेन के आयोजक हाजी सलमा का गुड्डू सोनी ने फलों से तुलादान कर सम्मानित करने का कार्य किया है यात्रा वहां से स्टेट बैंक सर्राफा बाजार होती हुई नगर पालिका कार्यालय पहुंची जहां नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा डा.सरिता आनंद अग्रवाल व उनकी केवनिट ने शोभा यात्रा में चल रहे सभी लोगों का शिकंजी पिलाकर स्वागत किया यहाँ से शोभा यात्रा बस स्टेण्ड होती हुई मार्कंडेस्वर पहुंची और वहां से उरई रोड स्थित रॉयल गार्डन पहुंची वहीं पर शोभा यात्रा का समापन किया गया शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यबस्था में कोतवाल संतोष कुमार सिंह खेड़ा चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह सिपाही लोचन सिंह श्याम चौधरी शीशपाल अनुज कुमार अनिल कुमार सतेंद्र सिंह कोबरा सिपाही अवनीश कुमार अमन कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा इस अवसर पर हाजी सलमा कमला बिमला सरोज काजल महक शीला आशा मुनिया सहित बड़ी संख्या में देश के कोने कोने से आये किन्नर मौजूद रहे।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।