काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैक शाखा का उद्घाटन: खुले सात सौ खाते

वाराणसी- सेवापुरी विकास खण्ड सेवापुरी के मटूका (ककरहवां) में काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक का फीता काटकर बैंक के चेयरमैन भोला प्रसाद ने शुभारंभ किया |इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में उन्होने कहा कि यह वाराणसी जिले की 64 वी शाखा है़| चेयर मैनने कहा कि बैंक की शाखा मटूका में खोलनेका हमारा इरादा यह है कि बैंक के माध्यम से यहां के किसान,पशुपालक, व्यापारी की नही, इस इलाके को बच्चे भी बैंक के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होने कहा कि काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक पूर्वांचलकी अग्रणीय बैंक है, अब तक पूर्वांचल में459 शाखाए खोली जा चुकी है|इसकै पूर्व चेयरमैन ने बैंक के सामने एक बृक्ष लगाया, और अवकाश प्राप्त शिक्षक लालचन्द्र शर्मा को उसके देख भाल की जिम्मेदारी दी|उन्होने ने बताया कि यहां 700 खाते खुलचुके है|जिसमें 12लाख रूपया भी जमा हे चुका है| समारोह में बैंक के महाप्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, व एसके बैश्य,क्षेत्रीय प्रबंधक खान मूरत प्रसाद, शाखाप्रबंधक मटूका,पीके श्रीवास्तव, समेत अनेक लोग मौजूद थे| समारोह का संचालन मिलन चतुर्वेदी ने किया| समारोह के बाद चेयरमैन,महाप्रबन्धक द्वय , को स्मृतिचिन्ह वअंग वस्त्रम भेट किया| इस अवसर पर सीमा देवी, ग्राम प्रधान दरोगा पटेल, राधे श्याम,अनिलकुमार ओमकार यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ब्लाक अध्यक्ष संतोषसिंह भी मौजूद थे|

रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।