कार्यालयों व घर – घर मनाई गई डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती

मीरगंज/फतेहगंज पश्चिमी/सैंथल/दुनका, बरेली। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। शाम को घरों पर दीपक और मोमबत्ती जलाकर खुशी मनाई। लॉकडाउन के चलते लोगों ने घरों पर बाबा की तस्वीर रखकर माल्यार्पण किया। शहर व कस्बो के विभिन्न स्थानों पर पार्क में लगी बाबा साहेब की प्रतिमा पर चुनिंदा लोगों ने माल्यार्पण किया। तहसील मीरगंज के सभागार में एसडीएम राजेश चंद्र ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इसके बाद तहसील के कर्मचारियों ने भी बाबा साहब को पुष्प अर्पित किए। शहर सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने अपने आवास पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इधर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। गांव मीरापुर के राहुल गंगवार ने भी डॉ आंबेडकर को याद किया। इधर नवाबगंज कि नगर पंचायत क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद व भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कोरोना के योद्धा सफाई कर्मचारियों को पटवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। सहोड़ा के कुंवर भानुप्रताप सिंह ने अपने घर पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को शत-शत नमन किया और आंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। उधर क्षेत्र के गांव विक्रमपुर में मंगलवार को संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधान पति वेदपाल सिंह व विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने मास्क वितरण किये और लोगों को कोरना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं उसके उपचार के लिए स्वच्छता आदि के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अविनाश मिश्रा, भाजपा युवा नेता नितिश उपाध्याय, भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष मोनू गुप्ता, मण्डल महामंत्री उमाकान्त जोशी, पूर्व सभासद मुकेश शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद, नगर-सेथल के धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख अनुपम पंडित, विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड नवाबगंज के प्रखंड सहमंत्री जतिन जोशी, कुंवर महताब सिंह, हरीश कुमार, नितिन, श्याम लाल सागर, महादेव, सेवाराम सागर, बबलू सागर, सत्य प्रकाश सागर, वाहिद नबी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।