कांग्रेस नेता गौरव कपूर ने भीख मांगने वाले बच्चों को धुलने वाले भेजें मास्क

*50 दिन से घर घर पहुचा रहे है राशन किट

वाराणसी। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता गौरव कपूर समाजसेवा में अपना योगदान दे रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में पूरी श्रध्दा के साथ गरीबो दुखियो की मदत में जुटे गौरव कपूर। जिसकी एक झलक कुछ दिन पहले देखने को मिली। लाकडाउन के पिछ्ले 50 दिनों में लगभग 23 कुंतल आटा 7 कुंतल चावल 5 कुंतल दाल के साथ साथ घरेलू जरूरत का सामान गरीबो के घर राशन का किट 50 दिनों से भेज रहे है। कुछ दिन पहले गौरव कपूर ने कपड़ा खरीदकर उस कपड़े का मास्क बना रही विभिन्न संस्थाओं की महिलाओं को दिए। जिससे महिलाओ ने उसके करीब 3000 वॉशेबल मास्क से ऊपर बना कर बांट दिया। श्री कपूर ने इसके एलावा 2200 मास्क का वितरण भी किया। ज्ञात रहे की वाराणसी में सबसे पहले अपनी टीम के साथ श्री कपूर ने मास्क बांट कर इस महामारी के प्रती जागरुकता का अभियान चलाया था। जेपी मेहता इंटर कालेज में सड़क पर भीख मांगने वालों बच्चो को भेजा और मास्क । उन्होंने बतायाकि इस स्कूल में भीख मांगने वाले बच्चों को रखा गया है। जिसकी स्वागतम काशी फाऊंडेशन के भाई अभिषेक ने जानकारी दी। उनके ही माध्यम से वहां रह रहे लोगों के लिये बार बार धो कर इस्तेमाल करने वाले मास्क भिजवाये। हमारे दिए हुए और भी मास्क अभिषेक ने गंगा के पार गांव में भी बांटे। हमारे दिए हुए मास्क ग्रीन ग्रुप के दिव्यांशू ने शिवदासपुर में रह रहे परिवारों को भी पहुंचाए। इस तरह महामारी काल मे मदत करना काफी सराहनीय कार्य है।
रिपोर्ट : महेश पांडेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।