कस्वे के मकान मालिकों को नोटिस जारी कर दी चेतावनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने घटना पर किया दुख व्यक्त

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेसमेंट बनाने के दौरान पड़ोसी की बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत के मामले मे पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने ट्वीट कर घटना को अत्यंत दुखद बताया है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बा और मुख्य बाजार मे पुराने-जर्जर मकान और नव निर्मित मकानों को बीडीए से नक्शा पास और नगर पंचायत से एनओसी लेने के बाद निर्माण कराने का नोटिस सात मकान स्वामी को जारी किया है। इस दौरान टीम ने एक भवन में किराए पर चल रहे पंजाब नेशनल बैंक को भी निर्माण के समय तक खाली करने का नोटिस जारी किया है। वहीं नियम के खिलाफ मकान बनवाने वालों को टीम ने मकान गिराने की चेतावनी भी दी है। नगर पंचायत की टीम ने जर्जर मकान स्वामी को मकान को तोड़कर दोबारा पूरी गुणवत्ता से बनाने का नोटिस जारी किया। ईओ शिवलाल राम ने बताया कि कस्बा में नगर पंचायत कर्मी जर्जर मकानों की सूची बना रहे हैं। मोहल्ला भोलेनगर, अंसारी, माली व ठाकुर द्वारा में रहने वाले ऐसे सात लोगों को नोटिस जारी कर भी दिए है। बताया अब नगर पंचायत क्षेत्र में नए मकान बनाने के लिए बीडीए से नक्शा पास कराना और नगर पंचायत से एनओसी लेना जरूरी होगा। अगर किसी ने बीडीए से नक्शा पास नहीं कराया और एनओसी नहीं ली तो उसकी निर्माणधीन बिल्डिंग को नगर पंचायत के द्वारा गिरा दिया जाएगा। इसके अलावा नगरपंचायत की पुरानी बिल्डिंग को भी गिराकर निर्माण कराना सुनिश्चित किया है। उसका एस्टीमेट आदि बनकर तैयार हो गया है। इस भवन में किराए पर मौजूद पंजाब नेशनल बैंक को भी उन्होंने निर्माण के समय तक खाली करने का नोटिस दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।