स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी के साथ ही संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर कुर्क कराएं – एसपी देहात

बरेली। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने रविवार को मीरगंज सर्किल के तीनों थानों- फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज और शाही का ओआर स्थानीय थाना परिसर मे किया। इस दौरान उन्होंने स्मैक तस्करों पर शिकंजा कसकर उनकी संपत्ति कुर्क करने के भी सख्त निर्देश दिए। आपको बता दें कि मीरगंज सर्किल के तीनों थानों मे दोपहर बारह से शाम चार बजे तक करीब चार घंटे तक चले ओआर के दौरान एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने सर्किल के तीनों प्रभारियों और हलका इंचार्ज दारोगाओं को बारी-बारी से बुलाकर अपराध की समीक्षा की। तीन माह पुरानी लंबति विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। महिलाओं से संबंधित अपराधों और लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में लापरवाही सामने आने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी। वांछित अपराधियों, वारंटियों की तत्परता से गिरफ्तारी को भी निर्देशित किया। एसपी देहात ने तीनों थानों की पुलिस को स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी संपत्ति का ब्योरा जुटाकर उसे कुर्क भी कराने के भी स्पष्ट निर्देश दिए। किसान महापंचायत के चलते स्थानीय किसानों की गतिविधियों पर निगरानी रखने को भी कहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।