शिक्षक दिवस पर परिवहन मंत्री ने बरेली के प्रतिभावान शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग मे शिक्षक दिवस पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बरेली के शिक्षकों को सम्मानित किया। इसमें 75 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। इसमें बरेली के कॉलेजों से 10 से अधिक शिक्षक सम्मान लेने नही पहुंचे। इसमें ज्यादातर बरेली कॉलेज के थे। कॉलेज में शिक्षकों के नामित किए जाने को लेकर जारी विवाद से नाराज कई शिक्षक सम्मान लेने नही पहुंचे। शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, कुलपति प्रो. केपी सिंह और विधायक श्याम बिहारी लाल ने किया। कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि शिक्षक समाज को गढ़ता है। चाहे प्रशासनिक क्षेत्र हो आर्थिक अथवा सामाजिक नए भारत का निर्माण शिक्षक ही कर रहा है। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग करे। रचनात्मक कार्य करते रहें एवं नकारात्मकता से बचें। शिक्षा में व्यवहारिक ज्ञान आवश्यक है जो अदब करेगा उसे अदब मिलेगा। शिक्षक योग्य बच्चों पर विशेष ध्यान दें और बेहतर परिणाम के लिए उन्हें उत्साहित करें। इस दौरान सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रुहेलखंड विश्वविद्यालय से प्रो. आशा चौबे, डॉ. अनीता त्यागी, डॉ. अमित सिंह, प्रो. संतोष अरोड़ा, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. एसएस बेदी, प्रो. संजय गर्ग, प्रो. श्याम बिहारी लाल और बरेली कॉलेज से डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. मनमीत कौर, डॉ. सुंदर सिंह, डॉ. दीप्ति जौहरी तथा अवंतीबाई कॉलेज से डॉ. मनीषा राव, डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. अनु महाजन, डॉ. अनूभूति चौहान सहित कई शिक्षक – शिक्षिकाएं शामिल रही। इससे पूर्व कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कॉलेज और विवि आने वोल बच्चे शिक्षकों से यह उम्मीद लेकर आते हैं कि उनके कैरियर भविष्य को बनाने में शिक्षक शिक्षा एवं मार्गदर्शन देकर अमूल्य योगदान देंगे। धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने किया। संचालन डॉ. आलोक श्रीवास्तव एवं डॉ आभा चतुर्वेदी द्वारा किया गया। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर संध्या रानी मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।