कल्पकथा का वार्षिकोत्सव कवि सम्मेलन के साथ संपन्न

प्रयागराज – वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारत का प्रतिष्ठित साहित्यिक मंच कल्पकथा साहित्यिक संस्था का वार्षिकोत्सव उमा शक्तिपीठ वृन्दावन धाम के प्रयागराज माघ मेला शिविर में कवि सम्मेलन के साथ बहुत ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उमा शक्तिपीठ के शंकराचार्य पूज्य स्वामी रामदेवानन्द सरस्वती महाराज ने दीप प्रज्वलित कर तथा कल्पकथा की संस्थापिका रेखा राधा शर्मा,पवनेश मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार से मां सरस्वती एवं गुरु का पूजन करके किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील शैली दिल्ली ने तथा मंच का संचालन रीतू पांडेय त्रिधा ने किया।
काव्यपाठ में आशा शुक्ला,सुषमा श्रीवास्तव,आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”, डॉ ममता शर्मा,रजनी कटारे,आशा झा,शशिभूषण मिश्र,अर्चित सावर्णी,अर्पिता तर्माली,कु.दामिनी आदि देश के कोने कोने से आये प्रसिद्ध कवि एवं कवित्रियों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
कल्पकथा संस्था द्वारा आमंत्रित कवि एवं कवित्रियों तथा अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित करते हुए संस्था का स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र तथा कल्प श्री आदि पुरस्कार प्रदान किया गया
इस अवसर पर शिविर के व्यवस्थापक आचार्य रत्नेश तिवारी,सुभ्रांशु पांडेय,डॉ श्रीराम मिश्र,डॉ एच एल पासी,संतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।