कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से नगर पालिका द्वारा ट्यूबवेल लगाने का शुरू हुआ विरोध

बिजनौर / शेरकोट- कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से नगर पालिका द्वारा ट्यूबवेल लगाने के उद्देश्य से कब्रिस्तान में खुदाई करने से आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई एसडीएम ने पुलिस भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया मिली जानकारी के अनुसार नगर के काजी शमीम, सलमान ,नईम अहमद फुरकान, शब्बू,सानबाज,सहित दर्जनों लोगों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहां के मोहल्ला काजी सराय स्थित शेरकोट b.a. के खसरा नंबर 793 व समीपवर्ती में नगर पालिका के द्वारा कब्रिस्तान में jcb से नव निर्माण हेतु जबरदस्ती कब्ररो खुदवाकर को मुस्लिम समुदाय की भावनाओ के ठेश पहुँचाते हुऐ जबकि उक्त भूमि नक्शे कब्रिस्तान दर्ज है और यह भूमि सेकड़ो वर्षो से कब्रिस्तान की है उक्त भूमि में आज भी क़ब्रे मौजूद हैं कंकाल तो इधर उधर सामने दिखाई दिए थे जिसमें पहले से मुर्दे दफनाए जाते आ रहे हैं पालिका द्वारा खुदाई के दौरान वहां बुजुर्गों के के अवशेष बाहर निकलने से विशेष समुदाय के परिजनों में पालिका के प्रति गहरा रोष है नगर वासियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर धार्मिक भावना को भड़काने और नगर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया शिकायतकर्ता में बताया इस भूमि पर पहले से ही नगर के भू माफियाओं की नजर टिकी हुई थी जिसके चलते एक बार पूर्व में भी इसको हत्याने की कोशिश की गई जिसकी पूर्व में जांच हो चुकी है और तब मौजूदा sdmधामपुर ने भी माना था कि यह भूमि कब्रिस्थान की ही है शिकायत कर्ताओं ने साथ में बताया कि ईओ राजनीति से प्रेरित होकर कार्य कर रहे हैं यदि पालिका द्वारा उक्त कार्य नहीं रोका गया तो विशेष संप्रदाय के लोग आक्रमक रूप लेने के लिए बाध्य होंगे जिम्मेदारी मौजूदा सरकार के कार्यकर्ताओं कर्मचारी अधिकारियों व सरकार चलाने वाले नेताओं की होगी शिकायत कर्ताओं ने परगना अधिकारी से उक्त मामले की जांच कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है प्रगति से चल रहे कार्य को तब तक रोकने का आदेश किया जब तक इस भूमि के मामले की जांच हो कर द्वारा अगला आदेश न दिया जाए इस संबंध में नगरपालिका ईओ ने अपने ऊपर लगे आरोपों गलत बताते हुए जनता को पानी दिलाने का उद्देश्य तो बल बनाने की बात कही उधर 1 छूट भेया दलबदलू नेता जो कभी बीएसपी के पैठ कार्यकर्ता कहलाते थे और पिछली सपा सरकार में स्व् इस जमीन को हड़पने के लिए ख़ेल खेलचुके है
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।