कन्वर्जेंस विभाग के विभागीय योजनाओं का हुआ एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम

आज़मगढ़ – विकासखंड कोयलसा के सभागार में आईसीडीएस पोषण अभियान के अंतर्गत कन्वर्जेंस विभाग के विभागीय योजनाओं का एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर इन्द्रभान तिवारी रहे विशिष्ट अतिथि के रुप में खंड विकास अधिकारी कोयलसा विनोद कुमार यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में रविंद्र सिंह एडीओ समाज कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास बाल विकास परियोजना अधिकारी कोयलसा रही। इस कार्यक्रम में बच्चों का मासिक वजन लेना ग्रोथ चार्ट अपडेट करना सामुदायिक गतिविधियां पोषाहार वितरण शिशु जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान आयु अनुसार टीकाकरण दिवस का आयोजन भागीदारी सुनिश्चित करना लाभार्थियों को विटामिन ए आयरन फोलिक एसिड आदि का सुनिश्चित बच्चों का चिन्हीकरण कुपोषित बच्चों के परिवार एक शौचालय निर्माण सुपोषण दिवस पर ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर ग्राम कन्वर्जेंस प्लान बनाने का मुख्य सेविकाओं के सहयोग करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर बिंदु सिंह ,सावित्री देवी ,कुसुम पांडे ,सहित आदि लोग मौजूद रहे। कोयलसा के बीआरसी के प्रांगण में अटेवा के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई जिसमें प्रदेश के मंत्री विजय प्रताप यादव ने बताया कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर के 1 जनवरी 2019 को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया प्रताप यादव ने बताया कि 1 जनवरी 2004 को केंद्र की तत्कालीन सरकार ने पेंशन को समाप्त कर दिया था इसलिए पूरे प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों ने 1 जनवरी 2019 को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है कोयलसा ब्लॉक के संयोजक महेंद्र राम ने बताया कि सभी शिक्षक कर्मचारी अधिकारी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर 1 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाएंगे इस अवसर पर महेंद्र राम प्रभात रविंद्र वर्मा मनीष मोहन श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद यादव राधेश्याम कौशलेंद्र रघुवंशी सुनील जायसवाल दिवाकर सिंह बबीता सिंह घनश्याम यादव ओम प्रकाश राजेश विश्वकर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।