एस.के.डी इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आजमगढ़- क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस.के.डी इंटर कॉलेज में बुधवार को पुलिस की पाठशाला का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार रहे। वही कार्यक्रम में छात्राओं को उनकी सुरक्षा व पुलिस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार पूर्वक बताया। एसपी ने छात्राओं को कहा की वूमन डायल 1098 महिलाओं के उत्पीडन के लिए डायल करिये आप का नाम पता गुप्त रहेगा। पुलिस से डरे नही बेहिचक बोले और पुलिस की मदद करे पुलिस आप के साथ है , डरने की जरूरत नही है किसी प्रकार की और किसी से भी नही। पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर एसपी ने छात्राओं को जागरूक किया एंव उनका उत्साह वर्धन किया । पुलिस की कार्यशैली की बारीकियों के बारे में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार व साथ में सीओ सदर मो.अकमल खान द्वारा पुलिस से संबंधित समुचित जानकारी दी गई तथा बच्चों द्वारा किए गए सवाल का उचित एवं आवश्यक जवाब व दिशा निर्देश दिए गए। इस मौक पर विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि का बुकें भेंट कर स्वागत किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।