एसडीएम को ज्ञापन देकर बलिया के पत्रकारों को रिहा करने की मीडियाकर्मियों ने उठाई मांग

मीरगंज, बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा मे पेपर लीक होने के मामले में पत्रकार को साजिशन फंसाने और तीन पत्रकारों को जेल भेजने पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन व पत्रकारों ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मीरगंज को सौंपा है और पत्रकारों को रिहा किए जाने की मांग की। तहसील अध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि तीनों पत्रकारों को बलिया में बोर्ड की परीक्षाओं का पेपर लीक होने के मामले में आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द पत्रकारों की रिहाई की जाए। संरक्षक दिनेश पांडे ने कहा कि पेपर लीक करने मामले का खुलासा करने वाले पत्रकारों को ही प्रशासन द्वारा आरोपी बना दिया गया है। इमरान अंसारी ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। पत्रकारों का उत्पीड़न रोका जाए। नकल माफियाओं पर प्रशासन शिकंजा नही कस पा रहा है और पत्रकारों पर कार्रवाई की जा रही है। निर्दोष पत्रकारों को शीघ्र रिहा किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों मे ओमेंद्र पुरी, सौरभ पाठक, मुदित प्रताप सिंह, इमरान अंसारी, राजेश कुमार, सोनू गुप्ता, ओमकार गंगवार, देवेंद्र कुमार शर्मा, त्रिलोकी, केपी सिंह, शारिफ हुसैन, राघवेंद्र कुमार, आदर्श दिवाकर, केसी शर्मा, सहित कई पत्रकार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।