एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम ने हटाए अवैध कब्जे, दबंगों ने फिर किए कब्जे

मीरगंज, बरेली। तहसील मीरगंज के गांव तातारपुर की जमीनों पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने राजस्व टीम भेजकर पैमाइश कराकर किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई। उसके अगले ही दिन दबंग असलहे लेकर खेतों पर पहुंचे और दोबारा जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मीरगंज क्षेत्र के खादर के गांव तातारपुर के किसानों की हजारों बीघा खेती की जमीन राम गंगा के पार है। वहीं सिरौली निवासी कुछ दबंगों ने तातारपुर के किसानों की 700 बीघा जमीनों पर वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है। गांव के कुंवरपाल सिंह, सुमन, रामवीर आदि ग्रामीणों ने गत दिनों एसडीएम से शिकायत की। दो नवंबर को एसडीएम ने एसओ एवं राजस्व निरीक्षक की टीम गठित कर प्रकरण का निस्तारण का आदेश दिया। आदेश पर राजस्व निरीक्षक राकेश गुप्ता की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में चार नवंबर को गांव पहुंचकर गाटा संख्या 215 प रकबा 3.790 हेक्टेयर का सीमांकन किया। सीमांकन में राजस्व टीम को जमीन पर लल्ला निवासी सिरौली का अवैध कब्जा मिला। टीम ने अवैध कब्जा हटवाकर किसानों को जमीन पर कब्जा देकर मेढ़ डलवा दी। उसके ठीक अगले ही दिन दबंगों ने किसानों की मेढ़ जोतकर जमीन पर दोबारा अवैध कब्जा कर लिया। किसानों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने असलहे के बल पर दोबारा कब्जा कर लिया। 6 नवंबर को किसान ट्रैक्टर ट्राली में भरकर तहसील पहुंचे। किसानों ने दबंगों द्वारा खेती की जमीन पर दोबारा कब्जा करने की शिकायत एसडीएम से की। राजस्व निरीक्षक ने आख्या एसडीएम को सौंप दी। राजस्व निरीक्षक की आख्या मिलने पर एसडीएम ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश थाना प्रभारी मीरगंज को दिया। पुलिस ने किसानों की तहरीर पर लल्ला, हरिज्ञान, अतिवीर पुत्र तालेवर, टिंकू पुत्र लल्ला, राहुल पुत्र ऋषिपाल निवासी सिरौली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन कार्यवाही को किसानों ने शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर थाने पहुंचे। तातारपुर की सुमन ने बताया दबंगों ने 30 किसानों की रामगंगा पार की 700 बीघा जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है। दबंग 20 सालों से किसानों को खेती नहीं करने दे रहे हैं। किसान खेतों पर जाते हैं तो दबंग असलहा लेकर आ जाते हैं। कुंवरपाल ने बताया आरोपियों ने जिन प्लाटों की जमीन पर कब्जा कर रखा है वहां उनकी एक बीघा भी जमीन नहीं है। ग्रामीणों ने बताया पैमाइश के समय राजस्व टीम और पुलिस के सामने भी अवैध कब्जा करने वाले हेकड़ी दिखा रहे थे। राजस्व निरीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया टीम ने चार नवम्बर को किसानों की मेढ़ डलवाई थी। उन्होने दोवारा जमीनों पर कब्जा कर लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।