एसआरएमएस की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा कैंप, 145 मरीजों का हुआ इलाज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसआरएमएस की ओर से शुक्रवार को चिटौली रोड स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज मे आस पास के लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कालेज के संरक्षक पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता व प्रबंधक रमन जायसवाल ने चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इस चिकित्सा कैंप में विभिन्न चिकित्सकों के द्वारा 145 लोगों का निशुल्क चेकअप करने के साथ-साथ दवाइयां भी वितरित की गई। चिकित्सा कैंप में डॉ शाह नीगा, डॉ अंशा सिन्हा, डॉ अंशिका अरोरा, डॉ अर्चिता द्विवेदी, डॉ मिरनल जायसवाल ने लोगों की निशुल्क चिकित्सा जांच की गई और दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर कैंप में जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, संदीप कुमार गुप्ता सहित कॉलेज के स्टाफ आसपास के लोगों ने कैंप में प्रतिभाग किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।