अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अब लगेगी नकेल, डीएम ने दिए अभियान चलाने के निर्देश

मीरगंज, बरेली। तहसील मीरगंज में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अब नकेल कसी जाएगी। तहसील क्षेत्र में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए तहसील मीरगंज में स्थित सीएचसी अधीक्षक को डीएम ने निरीक्षण का अधिकार दिया है। जिसका आदेश डीएम कार्यालय से जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि चिकित्सा अधीक्षक निर्धारित प्रारूप पर तहसील क्षेत्र के सभी पंजीकृत अथवा गैर पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेंगे। निर्धारित प्रारूप पर निरीक्षण उपरांत जानकारी डीएम कार्यालय को प्राप्त कराते हुए एक प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। सीएचसी अधीक्षक डॉ रोहन को बहेड़ी, डॉ राजेन्द्र कुमार को आंवला, डॉ अजमेर सिंह को नवाबगंज, डॉ अमित कुमार को मीरगंज, डॉ बासित अली को फरीदपुर का जिम्मा सौंपा गया है। जिले भर के अभियान का नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जय प्रकाश मौर्य को बनाकर प्रभावी नियंत्रण का जिम्मा सौंपा गया है। इस संबंध मे मीरगंज के सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि आदेश उन्हें प्राप्त हो गया। शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण का कार्य अभियान के रूप मे शुरू किया जाएगा। तहसील क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर धड़ाधड़ खुलते जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों में ज्यादातर में न तो मानकों के अनुरुप सुविधाएं है और न ही प्रशिक्षित ऑपरेटर है। कई बार इन सेंटरों से गलत रिपोर्ट भी जारी कर दी जाती है। ऐसे में मरीजों को अपने रोग की सही से रिपोर्ट भी नहीं मिलती है। परिणाम यह होता है कि मर्ज का इलाज भी सही से नहीं हो पाता है। हालांकि प्रशासन की सख्ती के चलते अब इस पर रोक लगने की उम्मीद है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।