एलएलबी की परीक्षा में सचल दल ने नकल कर रहे छात्र को पकड़ा

बरेली। शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय बरेली कॉलेज में गुरुवार को एलएलबी की परीक्षा के दौरान सचल दल ने नकल कर रहे एक छात्र को सामग्री के साथ पकड़ लिया। छात्र के पास है हाथ से लिखी हुई कई पर्चियां व गैस पेपर मिले। सचल दल ने पकड़े गए छात्र के खिलाफ अनफेयर मिंस के तहत कार्रवाई की है। गुरुवार की सुबह करीब ग्यारह बजे एलएलबी तृतीय वर्ष चौथे सेमेस्टर में लॉ आफ एविडेंस और बीए एलएलबी के चौथे सेमेस्टर में इकोनॉमिक्स, आठवें सेमेस्टर में लीगल प्रोफेशनल कम्युनिकेशन स्किल्स विषय की परीक्षा चल रही थी परीक्षा के समय कमरा नंबर 23 मे सचल दल ने छात्र को पर्ची के साथ नकल करते हुए पकड़ा। जिसके बाद सचल दल के सदस्यों ने जब छात्र की तलाशी ली गई तो उसके पास से कई पर्चियां व गैस पेपर मिले। जिसके बाद सचल दल ने तत्काल छात्र के खिलाफ परीक्षा में नकल करने की कार्यवाही की। कार्रवाई के बाद सचल दल में कमरा नंबर 24 में पहुंचा तो छात्र बिना सीटिंग प्लान के बैठे हुए पाए गए। चीफ प्रॉक्टर डॉ वंदना शर्मा ने कक्ष निरीक्षक पर कड़ी नाराजगी जताई और छात्रों का सीटिंग प्लान तुरंत बदला। सचल दल ने कमरा नंबर तीस सहित अन्य कक्षा में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।