एयरटेल और वेदांतु ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पेश कर स्कूली बच्चों को किया सशक्‍त

बरेली। भारती एयरटेल (एयरटेल) की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी और लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी वेदांतु ने आज एक अभिनव भागीदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, एयरटेल की व्‍यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए भारत के स्‍टूडेंट्स तक गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच मुहैया कराई जाएगी। इस भागीदारी के अंतर्गत दो समर्पित डीटीएच चैनल्स वेदांतुमास्टरक्लासेस एयरटेल डिजिटल टीवी के 17 मिलियन ग्राहकों को 4 रुपये प्रतिदिन के बेहद किफायती मूल्य पर एक्‍सक्‍लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे। यह चैनल्स क्रमशः कक्षा 6 से 10 और कक्षा 11 से 12 के स्‍टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करेंगे और गणित तथा विज्ञान को कवर करेंगे। भारती एयरटेल में डीटीएच बिजनेस के सीईओ और डायरेक्टर सुनील तालदार ने इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘हम होम टीवी के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को बहुत किफायती बनाकर और पहुंच में लाकर लोकतांत्रिक बनाने के लिये वेदांतु के साथ भागीदारी करते हुए प्रसन्न है। इस भागीदारी पर वेदांतु की सीईओ और को-फाउंडर वामसी कृष्णा ने कहा कि हम मेट्रो और प्रमुख शहरों में वेदांतु को लाइव ऑनलाइन लर्निंग के लिये सर्वसम्मत पसंद के रूप में स्थापित कर चुके हैं और हमारा अगला मिशन है अपने अत्यंत योग्य टीचर्स और कंटेन्ट को अधिक से अधिक भारतीय स्टूडेन्ट्स के लिये उपलब्ध कराना।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।