एडीजी ने जिलों का दौरा कर कानून-व्यवस्था का लिया जायजा: सीएम कार्यक्रम की परखीं तैयारियां

बरेली। कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में कई कृषक संगठनों के लामबंद होने के बीच जिले की पुलिस व प्रशासनिक अफसर क्षेत्र मे सक्रिय दिख रहे हैं। बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शनों के चलते बरेली जोन के कई जिलों का दौराकर बुधवार को कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। टोल प्लाजाओ पर पुलिस पिकेट चेक किये। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चन्द्र ने जिले के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा तथा मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे टोल पर तैनात पुलिस कर्मियों की सक्रियता परखने को औचक निरीक्षण किया। इसके साथ बरेली जनपद मे गुरुवार को प्रस्तावित सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की।बरेली में प्रस्तावित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों का भी जायजा लिया। बरेली में आठ केन्द्रों पर 19 तथा 20 दिसम्बर को जेल बार्डर, फायरमैन, आरक्षी घुड़सवार के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होना प्रस्तावित है। ऐसे में महिला व पुरुष बड़ी संख्या में भर्ती परीक्षा में शामिल होने आयेंगे। एडीजी जोन ने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त करने के निर्देश अफसरों को दिये हैं। पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को कहा है। इस संबंध मे एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर अहम दिशा-निर्देश दिए। इस महत्त्वपूर्ण मीटिंग में डीआईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी बरेली रविंद्र कुमार, एसपीआरए डॉ संसार सिंह, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई, एसपी क्राइम सुशील कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा एडीजी जोन ने एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी व अन्य पुलिस अफसरों के साथ मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस रामपुर जनपद के पुलिस कप्तान शगुन गौतम के साथ बिलासपुर, मिलक, स्वार, कैमरी समेत कई थाना क्षेत्रों में दौरा कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।