एडीएम ने लंबित मुकदमों को निस्तारण का दिया निर्देश

वाराणसी/पिंडरा- एडीएम वित्त व राजस्व सतीश पाल ने शुक्रवार को अपराह्न में पिंडरा तहसील का मुआयना किया।इस दौरान लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।
अपराह्न 3 बजे तहसील पहुचे एडीएम ने अभिलेखागार, कोर्ट, कप्यूटर खतौनी कक्ष , राजस्व संग्रह कक्ष समेत अनेक कक्षों व अभिलेखो का निरीक्षण के साथ आवश्यक निर्देश दिया और पटल अधिकारियों व कर्मचारियों को डांट पिलाई। वही एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय व अन्य कोर्ट में लंबित मुकदमों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। दो घण्टे तक गहन निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कर्मचारियों को लक्ष्य अनुरूप मुकदमो के निस्तारण, वसूली करने का निर्देश दिया। लक्ष्य से कम वसूली होने पर नाराजगी जताई। वही सभी न्यायालय में 200 से अधिक लंबित प्रकरणों पर भी असन्तुष्ट दिखे।इस दौरान एसडीएम डॉ एन एन यादव व तहसीलदार शशिकांत मणि समेत समस्त तहसील के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।