एटूजेट मे सुलग रहे दमघोंटू धुंए से ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल

कानपुर- पनकी थाना क्षेत्र के एटूजेट मे कई दिनो से सुलग रहे दमघोंटू धुंए से आसपास के ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है पावर प्लांट की ओर बसे ग्राम बनपुरवा की स्थिति सबसे खराब है गांव मे कई स्वांस व हृदय राग के मरीज है जो इस दमघोंटू धुंए की वजह से बेचैन है इन लोगों की हालत रोज का रोज खराब होती जा रही है ग्रामीणों का कहना है यदि इस दमघोंटू धुंए से जल्दी ग्रामीणों को निजात नहीं दिलाई गई तो ग्रामीण पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे वही एटूजेड में बैठे नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करने पर करते हैं अधिकारी गाली-गलौज और कहते हैं कहां से लाऊं मैं रोज पानी जैसे जीना है ग्रामीणों को ऐसे जिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।