एक ही रात में दो दुकान सहित चोरों ने दिन रात में कुल तीन चोरियों को दिया अंजाम

वाराणसी/रोहनिया-जमुनी बाजार में एक ही रात में दो दुकानों में चोरों ने किया हाथ साफ शुक्रवार दिन रात में कुल तीन चोरियों को दिया अंजाम।क्षेत्र के जमुनी बाजार में मरुई ग्राम निवासी छोटेलाल सेठ के आभूषण की दुकान में बीती रात चोरों ने शटर चांडकर लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया और कुछ दूर गन्ने के खेत के पास आभूषणों के डिब्बे फेक हुए फरार,।वहीं बाजार में ही तिलक सिंह-रमेश सिंह की कपड़े की दुकान गोकुल कलेक्शन रेडीमेड एवं साड़ी सेंटर से लगभग 25 हजार नगद व कुछ कपड़े चुरा ले गये।सुबह ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो इसकी सूचना दुकानदारों को दी गयी।दुकानदार ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर जक्खिनी चौकी इंचार्ज विनय कुमार तिवारी घटनास्थल पहुँचकर मुआयना किए।इस संबंध में बाजार के दुकानदारों का कहना है कि मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद आए दिन यहाँ चोरी की घटनाएं होती हैं ।लेकिन रात में पुलिस या 100 न० की गाड़ी कभी भी गश्त नहीं लगाती है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।बाजार मंडल के अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने कहा कि ऐसे ही यहाँ चोरी की घटनाएं होती रही तो लोग दुकानें बंद करने को मजबूर होंगे।
इसके अलावा तीसरी चोरी की घटना क्षेत्र के ही मरुई इटहिं ग्राम में शुक्रवार को दिन में चंद्रबली पटेल के घर से चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर लगभग 10 हजार नगद और उनकी माँ के दो थान गहनों पर हाथ साफ किया।बताया जाता है कि दोपहर में परिवार के लोग जब मकान के पीछे धूप ले रहे थे तभी चोरो ने घर मे घुसकर घटना को अंजाम दिया।
इन चोरियों को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरा रोष है ।और प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश भी है।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।