एक सप्ताह पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

रुड़की- कलियर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी का सीओ रुड़की एसके सिंह ने आज खुलासा कर दिया। खुलासा करते हुए सीओ एसके सिंह ने बताया कि 9 मार्च को पवन सिंह पुत्र राधेश्याम सैनी निवासी गुम्मा वाला चौकी इमलीखेड़ा पर लिखित तहरीर दी गई थी कि रात्रि में परिवार के सभी लोग शादी में बहादराबाद गए हुए थे रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा कमरे में अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगदी पचास हजार रुपए के सोने व चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान करीब एक लाख चोरी कर लिया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने क्षेत्र अधिकारी के निर्देश टीम का गठन किया। गठन के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरु की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अंकुश सैनी पुत्र अजय सैनी उर्फ विजय सैनी अजय सैनी पुत्र बृजेश कुमार सैनी निवासी ग्राम गुम्मावाला थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गई संपूर्ण नकदी व जेवरात जिसमें नगदी व जेवरात जिसमे सोने के 1 जोड़ी कानोंके टॉप्स, 1 जोड़ी कानों के कुंडल, एक अंगूठी, एक मांगटीका एक बच्चे की अंगूठी, एवं चांदी के बच्चे, कंगन 2 जोड़ी, पाजेब 2 जोड़ी, बच्चे की पायल एक जोड़ी, एक सिक्का लॉकेट, गणेश जी की मूर्ति बिछवा एक जोड़ी पायल आदि बरामद की है। उच्च अधिकारी गण टीम के उत्साहवर्धन हेतु उचित इनाम की घोषणा की गई है। टीम में शामिल थानाध्यक्ष देवराज शर्मा, उप निरीक्षक आमिर खान, हेड कांस्टेबल एहसान अली,कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह, मनोज कुमार,दिनेश चौहान, रघुवीर सिंह, मुकेश कुमार,शूरवीर,हरीश चंद्रआदि शामिल रहे।
रिपोर्ट तस्लीम अहमद पिरान कलियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।