एक दिव्यांग शिक्षक के सहारे चल रहा औंध का जूनियर हाईस्कूल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जहां एक ओर महज आठ कक्षाओं के लिए फतेहगंज पश्चिमी के कंपोजिट विद्यालय मे 32 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक कार्यरत है। वही इसी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध मे एक दिव्यांग शिक्षक के सहारे चल रहा है। शिक्षकों के अभाव में स्कूल में शिक्षण करने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। औंध के जूनियर हाईस्कूल मे 110 छात्र छात्राएं पंजीकृत है। इन बच्चों को शिक्षण कराने की जिम्मेदारी एक दिव्यांग शिक्षक पर है। शिक्षक के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षक एक समय मे एक ही क्लास के बच्चों को पढ़ाता है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे शिक्षक के समर्पण को देखकर विद्यालय की सराहना की। दिव्यांग शिक्षक राहुल यदुवंशी ने बताया कि विद्यालय को इस स्तर तक पंहुचाने मे ग्रामवासी, नन्हे मुन्ने बच्चों, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारीगण का सकारात्मक सहयोग रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा कराया जा चुका है मगर समस्या का समाधान नही हो पाया है। ग्राम प्रधान औंध राहुल सिंह एकमात्र दिव्यांग शिक्षक द्वारा इतने अच्छे से विद्यालय को व्यवस्थित किया गया है इसके बाबजूद भी विभाग आंखें बन्द किए बैठा है। शीघ्र ही और शिक्षकों की तैनाती का अनुरोध बेसिक शिक्षा मंत्री से करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।