उपचुनाव से भाजपा के ग्राफ को मापने की जरूरत नहीं:मनोज सिन्हा

आजमगढ़- आजमगढ़ पहुंचे पूर्व केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उपचुनाव से भाजपा के ग्राफ को मापने की जरूरत नहीं है और निश्चित रूप से जिस तरह से विधानसभा के उपचुनाव में 11 सीटों में से 8 सीटें भाजपा ने जीती है निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं , मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उपचुनाव से भाजपा के जनाधार को मापने की जरूरत नहीं है , हम लोग महाराष्ट्र हरियाणा में भी सरकार बनाने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है और सामान निर्वाचन में एक बार फिर से हम सरकार बनाएंगे प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है या पहली सरकार है जब किसी अपराधी को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है छोटी-मोटी घटनाओं पर सरकार व प्रशासन से काम कर रहा है और अपराधियों को उसकी जगह तक पहुंचाया जा रहा है सरकार द्वारा शुरू की गई कन्या सुमंगला योजना के बारे में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सामान्य जीवन बदलने में काफी सफल रही हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से उज्जवला योजना कन्या सुमंगला योजना चलाई जा रही है निश्चित रूप से इस योजना का लाभ हमारी बच्चियों को मिलेगा और इन बच्चियों का भविष्य सुरक्षित होगा ।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।