उज्जैन और शाजापुर में विहिप ने ज्ञापन सौंपकर किया प्रदर्शन

उज्जैन/शाजापुर। मंगलवार को उज्जैन और शाजापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में गोवंश ट्रेफकिंग मामलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता गरमाए। नारे लगाते हुए चेतावनी भरा पत्रसौंपा औरकहा कि गाय कामांस प्राप्त करने के लिए पशुओं कीनिर्ममता से हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाए, उन पर तुरंत कार्रवाई हो। ज्ञापन सौंपकर की मांग मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्य्म से मांग की गई है कि पिछले वर्ष उकावता गांव में एक साथ 35, 40 गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे, जिन्हें दूसरे पक्ष के लोगों ने गाय का मांस प्राप्तकरनेकेबाद अवशेषगांवमें ही छोड़दिया था।अत: मध्यप्रदेश के घोसला, कानवन, राजगढ़, धार, सनावद, खरगोन, मक्सी, शाजापुर खंडवा, नेपानगर, मंदसौर के सुवासरा, शामगढ़, रतलाम के आलोट,ताल एवंइंदौर देपालपुरके किसानों के नाम पर लगने वाली गोवंश की मंडियां बंद करें। ये वहमंडिया हैं जहां से हजारों की संख्या में गोवंश को खरीद कर ले जाया जाता है। विश्व हिंदू परिषद की यही मांग है कि गोवंश के दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सजा दी जाए।

गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।